Newstodaytonight. सुशांत के कुक नीरज से लगातार दूसरे दिन पूछताछ , CBI ने शुक्रवार को भी 40 पन्नों के बयान दर्ज किए गए थे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई 3 अलग - अलग टीमें बनाकर जांच कर रही है अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई की 16 सदस्यों की टीम मुंबई में है । जांच के दूसरे दिन केंद्रीय जांच एजेंसी एक्टर के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज सिंह को लेकर उनके फ्लैट पर पहुंची है । ऐसा बताया जा रहा है कि सुशांत की मौत का सीन रिक्रिएट किया जाएगा । इससे पहले सुबह टीम ने सिद्धार्थ से पूछताछ की । सुशांत की मौत के बाद सिद्धार्थ ही सबसे पहले कमरे में गया था । नीरज से भी लगातार दूसरे दिन पूछताछ जारी है । खबर है कि शाम को भी पूछताछ हो सकती है । शुक्रवार को नीरज से करीब 13 घंटे सवाल - जवाब हुए थे । साथ ही सुशांत के घर पर काम करने वाले दीपेश सावंत और केशव बचनेर से भी सवाल - जवाब हो सकते हैं ।
उधर , सुशांत के पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने खुलासा किया , '13 जून की रात को 10 से 11 के बीच लाइट बंद हो गई थी । आमतौर पर सुशांत के घर की लाइट सुबह 4 बजे तक जली रहती थी । मुझे इसमें कुछ गड़बड़ लगता है । ' पहले कहा जा रहा था कि 13 जून की रात को सुशांत के घर पर पार्टी हुई थी । दूसरे दिन 14 जून को उनकी मौत हो गई थी ।


सीबीआई को इन पॉइंट्स का पता लगाना है 

CBIकी जांच बिहार पुलिस की एफआईआर पर बेस्ड होगी । इसमें आत्महत्या के लिए उकसाने , धोखाधड़ी और साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया गया था । उस एफआईआर में आईपीसी की धारा 341 , 348 , 380 , 406 , 420 , 306 और 120 बी शामिल हैं । इसके अलावा , सीबीआई को इन पॉइंट्स का पता लगाना है । . सुशांत सिंह राजपूत की मौत खुदकुशी है या मर्डर ? दोनों के पीछे का कारण । सुशांत की मौत में रिया , उनके परिवार , बॉलीवुड से जुड़े लोग और उसके घर पर काम करने वाले लोगों की क्या भूमिका थी ? पैसों के लेन - देन , कमाई और सुशांत के पिता द्वारा लगाये आरोपों की जांच करना । . सुशांत की बीमारी , उनके डिप्रेशन की थ्योरी और उनके डॉक्टर्स के दावों की पड़ताल करना । पिता ने डॉक्टर्स पर भी संदेह जताया है । पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की सच्चाई को परखना और फॉरेंसिक रिपोर्ट से इसका मिलान करना । कॉल डिटेल्स की पड़ताल और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के सहारे इस केस की तह तक जाने का प्रयास किया जाएगा । • 13 और 14 जून का पूरा सच सामने लाने की पूरी जिम्मेदारी भी सीबीआई के कंधों पर रहेगी

मुंबई पुलिस के अधिकारियों से पूछताछ 

CBI की टीम ने मुंबई पुलिस के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से भी शुक्रवार को पूछताछ की । रिया चक्रवर्ती की कॉल हिस्ट्री से यह भी पता चला है कि सुशांत की मौत की जांच के बीच रिया की त्रिमुखे से कई बार बात हुई थी । यह भी चर्चा है कि आज सीबीआई की टीम डीसीपी रैंक के अधिकारी परमजीत सिंह दहिया से भी पूछताछ करेंगे । सुशांत के जीजाजी ने सुशांत की मौत से कुछ महीने पहले डीसीपी दहिया को मैसेज कर सुशांत की जान को खतरा बताया था । सीबीआई टीम ने इसके अलावा इस केस से जुड़े बांद्रा पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी बात की है । टीम शुक्रवार को तकरीबन 10 घंटे तक बांद्रा पुलिस स्टेशन में रही । सुशांत के कुक का 40 पन्नों का बयान हुआ दर्ज जांच के पहले दिन यानी शुक्रवार को सीबीआई की एक टीम ने सुशांत के घर पर खाना बनाने वाले नीरज सिंह से पूछताछ की है । नीरज का 40 पन्नों का जवाब दर्ज किया गया है । नीरज सुबह करीब 9 बजे उस गेस्ट हाउस में पहुंच गया जहां पर सीबीआई की टीम रुकी हुई है ।
 
सीबीआई ने इस दौरान नीरज से यह जानना चाहा कि आखिर 

14 जून यानी जिस दिन सुशांत की मौत हुई है उससे कुछ वक्त पहले से सुशांत का बर्ताव कैसा था ? क्या बर्ताव पहले के मुकाबले कुछ बदला हुआ था और क्या कुछ उन्होंने नीरज के साथ साझा किया और नीरज ने क्या कुछ उस दौरान समझा । इतना ही नहीं रिया चक्रवर्ती के रोल को लेकर भी जांच एजेंसी सीबीआई ने नीरज से पूछताछ की । newstodaytonight|