स्वास्थ्य एवं वेलनेस सेंटरों को चलाने में बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्यों में पंजाब ने पड़ोसी राज्यों दिल्ली ( 29 वें ) , हरियाणा ( 14 वें ) और हिमाचल प्रदेश ( 9 वें ) को पिछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया । केंद्र सरकार की ओर से जारी रैंकिंग में पंजाब का पहला स्थान दर्शाता है कि राज्य में बेहतर स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा और शिक्षित मानवीय शक्ति है । जबकि हरियाणा इस सूची में फिसल कर 14 वें स्थान पर चला गया और हिमाचल प्रदेश 9 वें स्थान पर है । दिल्ली जिसके स्वास्थ्य मॉडल संबंधी ज्यादा शोर है , वह 29 वें स्थान पर है । मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि समर्पित स्टाफ की मेहनत से संभव हुआ है ।